रोहित टीम से बाहर, जडेजा, इशांत पूरी तरह फिट
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में पहले दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचनेे की राह मुश्किल नजर आ रही है। ऎसे में रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा के पूरी तरह से फिट हो जाना टीम के लिए अच्छी खबर है। हालांकि रोहित शर्मा सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एससीजी में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम से बाहर हो गए हैं।
जडेजा और इशांत के फिट होने की बात भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कही है। धोनी ने कहा है कि दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले मैच में टीम के लिए खेलेंगे। साथ ही धोनी ने कहा कि हालांकि रोहित मांसपेशियों में खिंचाव के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार इशांत और जडेजा रविवार को नेट प्रेक्टिस के लिए मैदान पर सबसे पहले आए थे।
गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत ने दो मैच खेलें और दोनों में ही उसे हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज कर फाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया है। वहीं इंग्लैंड के हाथ भी एक जीत लगी है। भारत को अब फाइनल में प्रवेश करने के लिए अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।
0 comments
Write Down Your Responses