कौन से TV शोज देखते हैं बेटा-बेटी, शाहरुखने बताईं ऐसी ही बातें
(फाइल फोटो : पत्नी गौरी, बेटा आर्यन और बेटी सुहाना के साथ शाहरुख खान)
पिछले साल के मुकाबले 2015 में शाहरुख खान ज्यादा व्यस्त रहेंगे। मनीष शर्मा की "फैन’ के खत्म होने के बाद वे रोहित शेट्टी के साथ नई फिल्म शुरू करेंगे। इस बीच उनके नए टीवी शो "सबसे शाणा कौन?’ का शूट और प्रसारण होगा जो नए चैनल एंडटीवी पर आएगा। क्रिकेट टीम और रेड चलिीज की देखभाल के अलावा वे अपनी गैर-मौजूदगी वाली फिल्मों का निर्माण भी करेंगे। अपनी प्रोडक्शन कंपनी का कद और दायरा वे बढ़ाएंगे।
प्रस्तुत हैं शाहरुख से बातचीत के अंश:
>>आप बेहद व्यस्त कलाकार है, रोजाना आपका सबसे ज्यादा वक्त किसमें बीतता है? अब तो आप टीवी शो भी करने जा रहे हैं तो व्यस्तता और भी बढ़ जाएगी?
मेरा ज्यादातर समय सेट पर ही बीतता है। 19 नवंबर से आज की तारीख तक (फैन की शूटिंग के लिए) मैं औसत 14 घंटे सेट पर रहा हूं। किसी भी सेट पर आने-जाने में चार घंटे लग जाते हैं। मेरी सभी टीमें भी मेरी व्यस्तता से वाकिफ हैं इसलिए जब मैं घर में पहले से छठे फ्लोर तक जा रहा होता हूं तभी वो लिफ्ट में ही मुझसे डिस्कशन कर लेते हैं। ऑफिस की लिफ्ट में आकर बात कर लेते हैं। कार में ट्रेवल करते समय मुझे कोई तंग नहीं करता। मैं रेड चलिीज के ऑफिस भी कम जाता हूं। "हैप्पी न्यू ईयर’ की रिलीज के बाद मैं निर्माता की तरह नहीं बल्कि एक्टर की तरह ऑफिस जाता हूं, कुछ एडिट वगैरह देखने के लिए। अभी हाल ही में थ्री-डी स्टैच्यू देखने गया था। मेरा फोकस एक्टिंग पर ही रहता है। टीवी शो भी मेरे व्यक्तित्व का ही विस्तार होगा। टीवी पर समय बहुत ज्यादा देने के साथ आपको ध्यान भी पूरा देना पड़ता है। मैं कई शो के ऑफर ठुकरा चुका हूं क्योंकि मैं उनसे कनेक्ट नहीं कर पाता, लेकिन सवाल पूछना और लोगों से बातें करना मुझे पसंद है।
>>आपने कहा आपको क्विज शो बहुत पसंद रहे हैं?
क्विज मैं दोस्तों के साथ खेलता हूं। मैं शायद बोर्नविटा क्विज कॉन्टेस्ट के ज़माने का हूं इसलिए मुझे ये पसंद है। मुझे सवाल पूछना, बोर्ड गेम खेलना, क्रॉसवर्ड भरना और टीवी या रेडियो में आ रहे सवालों के जवाब देना अच्छा लगता है।
>>बच्चों के साथ भी ये खेल खेलते हैं?
यही सब। घर में हम क्विज में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश करते हैं। जब मेरे बच्चे छोटे थे तो मैंने उन्हें सभी देशों और उनकी राजधानियों के नाम गेम्स के जरिए सिखाए। ट्रेजर हंट करते थे। मैं दो घंटे पूरा सेटअप बनाता था और फिर बच्चे उसे खेलते। चीन की राजधानी ढूंढ़ते और एन्जॉय करते थे। मेरे पेरेंट्स ने मुझे सिखाया था कि लर्निंग बहुत अच्छी होनी चाहिए। पढ़ाई बोरिंग लगती है, उसे रुचिकर बनाओ तो बच्चे जल्दी जुड़ते हैं। हम दुबई नया साल मनाने या छुट्टियों में जाते हैं तो मैं वहां ज्यादा बाहर नहीं जाता क्योंकि उतना सोशल नहीं हूं। हम घर में ही माइंड ट्रैक और सुहाना व आर्यन की पसंद के खेल खेलते। हममें जीतने की ख्वाहिश बहुत ज्यादा होती है।
>>सुहाना-आर्यन के पसंदीदा टीवी शो कौन से हैं?
आर्यन "ब्रेकिंग बैड’ और "फार्गो’ देखता है, सुहाना "ग्ली’ और "प्रिटी लिटलि लायर्स’।
0 comments
Write Down Your Responses