'प्यार भरे नमस्ते' के बाद ओबामा का एलान- एटमी डील पर दो अहम सहमति
नई दिल्ली. भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम मोदी ने रविवार को एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। ओबामा ने नमस्ते के साथ अपनी स्पीच शुरू की। ओबामा ने टूटी फूटी हिंदी में कहा, ''मेरा प्यार भरा नमस्कार।'' ओबामा ने आगे कहा, ''मुझे गणतंत्र दिवस पर अतिथि बनने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होने का गौरव मिला है। मैं दूसरी बार भारत आने वाला पहला राष्ट्रपति हूं। हम भारत और अमेरिका के रिश्तों पर नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं। हम परमाणु करार में आगे बढ़े हैं। दो अहम मुद्दों पर सहमति बनी है।'' (जानें, दोनों देशों के बीच हुए कौन से समझौते)
ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी और ओबामा
ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी और ओबामा
ओबामा ने हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ हुई 'चाय पर चर्चा' का भी जिक्र किया। उन्होंने मोदी के जनधन योजना और साफ पानी उपलब्ध कराने की योजना को भी सराहा। ओबामा ने ईरान को परमाणु हथियार डेवलप करने से रोकने की दिशा में भारत की कोशिशों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। इससे पहले, पीएम मोदी ने ओबामा और मिशेल को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से वक्त निकालकर भारत आने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि ओबामा का दूसरी बार भारत आना रिश्तों की अहमियत बताता है। दोनों नेताओं के ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले, भारत और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के बीच, परमाणु करार और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
राजघाट पहुंचे ओबामाअकेले में बात करेंगे ओबामा-मोदी: परमाणु करार की अड़चन दूर होने के आसारफिर UNLUCKY रहे ओबामा, क्लिंटन हो या पुतिन, सबने कहा- वाह ताज
ओबामा और मोदी के बीच 'चाय पर चर्चा'
इससे पहले, नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए चाय खुद बनाकर परोसी। चाय पीते हुए दोनों नेताओं ने चर्चा की। दोनों नेताओं ने काफी देर तक अकेले में बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, गार्डन में आने से पहले दोनों नेताओं के नेतृत्व में भारत-अमेरिका के बीच शीर्ष स्तर की बातचीत हुई। इससे पहले, हैदराबाद हाउस में ही लंच का आयोजन किया गया (मोदी ने ओबामा को लंच में क्या खिलाया, देखें मेन्यू )। इससे पहले हैदराबाद हाउस पहुंचे ओबामा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। हैदराबाद हाउस आने से पहले ओबामा ने राष्ट्रपति भवन में कहा कि वे भारत दौरे पर बड़े एलान करेंगे। उन्होंने यह बात तब कही जब मीडिया ने उनसे पूछा गया था कि उनके दूसरे दौरे से क्या उम्मीदें की जाएं।
राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत
ओबामा का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में 21 तोपों की सलामी दी गई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा का स्वागत किया। ओबामा ने हाथ जोड़कर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिवादन का जवाब दिया। राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम के बाद राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने गांधीजी को श्रद्धांजलि दी।
तस्वीरों में देखें: अोबामा को कैसे मिला गार्ड ऑफ ऑनर
ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर महिला विंग कमांडर ठाकुर ने रचा इतिहास
एयरपोर्ट पर मोदी ने किया रिसीव
ओबामा रविवार सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पालम एयरपोर्ट पर बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का स्वागत किया। मोदी और ओबामा सबसे पहले गले मिले और 20 सेकंड तक हाथ मिलाते रहे। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी साफ दिखी। एयरपोर्ट से ओबामा होटल गए, जहां से वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
0 comments
Write Down Your Responses