कुत्ते के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाला 75 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार


मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक 75 साल के बुजुर्ग को कुत्ते के साथ आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसी इलाके में रहने वाली एक महिला ने इस बुजुर्ग की इस हरकत को देख लिया था। इसके बाद उसने जानवरों की रक्षा करने वाली कमेटी से संपर्क किया और फिर पुलिस स्टेशन में इसकी कंप्लेंट दर्ज कराई गई। इस बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया हालांकि 2500 रुपए जुर्माना भरने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में धारा 377 (अप्राकृतिक कृत्य) के स्थान पर बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 119 लगाई। इस बारे में पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग ने कुत्ते के साथ सेक्स नहीं किया था बल्कि उसने उंगली के माध्यम से आपत्तिजनक हरकत की थी, इसलिए धारा 377 का नहीं लगाई गई।

ये है मामला
पुलिस के मुताबिक पिछले साल 4 दिसंबर को 29 साल की मुनीरा हसन शेख ने इसी क्षेत्र में रहने वाले चंदू गुड्डा पुजारी (75) को कुत्ते के साथ आपत्तिजनक हरकत करते देखा। मुनीरा रोज आवारा कुत्तों तथा अन्य जानवरों को खाना खिलाती हैं। मुनीरा ने बताया कि वह रोज उस डॉगी को खाना खिलाती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह गायब था। मुनीरा ने जब उसे खोजा तो वह उसे गार्डन में एक पेड़ से बंधा मिला। उस दौरान यह बुजुर्ग अपनी उंगली के माध्यम से उसके साथ आपत्तिजनक हरकत कर रहा था। मुनीरा ने इसकी शिकायत एनीमल वेलफेयर एसोसिएशन के सालिम चारनिया से की। बाद में इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। जुर्माना भरने के बाद आरोपी को रिहा कर दिया गया है।

0 comments

Write Down Your Responses

Powered by Blogger.